काशीपुर। प्राइवेट गाड़ियों को टैक्सी के रूप में संचालित करने पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान पांच कारों को कब्जे में
लेकर उसे सीज कर दिया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों से चेकिंग कर टैक्सी के रूप में चलने वाली पांच प्राइवेट कारें सीज कर दीं।
बताया गया कि ग्राम सरवरखेड़ा निवासी मौहम्मद रफीक पुत्र नसीर अहमद की एक्सयूवी-500 कार संख्या यूपी 21 ए एक्स/0006, मुख्तियार पुत्र बु(ू अली की कार संख्या यूपी 14 ईटी/5991, यही के अरमान पुत्र फजर अली की कार संख्या यूके 07 ए डब्ल्यू/0638, मोहल्ला कवि नगर निवासी मनोज पुत्र राजेश की कार संख्या यूके 18 एवी/701 तथा मोहल्ला बांसफोड़ान निवासी हसीबउद्दीन पुत्र रजा हुसैन की जाइलो कार संख्या यूके 18 ए/7437 पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज कर दी। पुलिस की इस कार्यवाही से टैक्सी चालकों में हड़कंप मचा है। हड़कंप मचा हुआ है।