काशीपुर। गन्ना लदी टैक्टर-ट्राली से कुचलकर बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक के शव का आज यहां पोस्टमार्टम कराया गया है। जसपुर के एक निजी नर्सिंग होम में कार्यरत ग्राम अंगदपुर निवासी 29 वर्षीय अमन चैहान पुत्र विजयपाल शुक्रवार रात डयूटी पूरी कर बाइक से घर जा रहा था कि रास्ते में सूत मिल चैकी के निकटस्थ राइस मिल के सामने गन्ने से लदी टैªक्टर-ट्राली ने उसे कुचल दिया। इससे उसके मौत हो गयी। उधर दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया। सूचना पर पहंुची पुलिस ने टैªक्टर ट्राली कब्जे में ले ली। मृतक का चार साल पहले विवाह हुआ था। वह तीन वर्षीय पुत्र का पिता था।