काशीपुर। विगत दिनों गिरीताल क्षेत्र में हुई झपट्टेमारी की घटना का पुलिस ने आज खुलासा करते हुए एक बदमाश को लूटे गये मोबाइलों व बाइक के साथ गिरफ्तार किया है।
विगत दिनों गिरीताल निवासी सि(ार्थ वर्मा पुत्र जुगल किशोर वर्मा सायं के समय कहीं जा रहा था कि अज्ञात बाइक सवार बदमाश ने सि(ार्थ का फोन झपट्टा मारकर छीन लिया था। जिसमें पुलिस ने सि(ार्थ वर्मा की तहरीर पर अज्ञात झपट्टमार बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पॉश कालौनी गिरीताल में हुई उक्त घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए कटोराताल चौकी प्रभारी नवीन बुधानी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन हुआ। टीम द्वारा 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए एसआरएफ फैक्ट्री के पास से गौरव सिंह नेगी पुत्र राम सिंह नेगी निवासी ग्राम थापलियागाजा पोस्ट बजुनिया हल्दू चौकी कोटाबाग को गिरफ्तार किया। जिससे सि(ार्थ वर्मा को लूटा गया मोबाइल तथा रामनगर क्षेत्र से भी लूटे गये मोबाइल एवं घटना मंे प्रयुक्त बिना नम्बर की बाइक बरामद की। पकड़े गये उचक्के ने बताया कि वह पिछले चार-पांच साल से चरस व स्मैक का नशा करता है। आर्थिक तंगी के कारण वह फोन झपट्टामारी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। अभियुक्त द्वारा रामनगर, हल्द्वानी, रूद्रपुर आदि जगह भी मोबाइल झपट्टेमारी की घटना करना बताया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा, एसआई नवीन बुधानी, कांस्टेबल प्रेम कनवाल, गिरीश मठपाल, गौरव सनवाल, सुरेन्द्र सिंह हैं।