ज्ञानार्थी कॉलेज व भारत विकास परिषद ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

काशीपुर। ज्ञानार्थी कॉलेज और भारत विकास परिषद के संयुक्त प्रयास से कॉलेज परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें कॉलेज अध्यक्ष संतोष मेहरोत्रा, सचिव शिवानी मेहरोत्रा, महापौर दीपक बाली, भारत विकास परिषद के सभी सदस्य, कॉलेज के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर दीपक बाली ने कहा कि ‘रक्तदान महादान है’, जो किसी जरूरतमंद की जान बचाने में सहायक हो सकता है। उन्होंने युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। भारत विकास परिषद के सदस्यों ने भी इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता निभाई और रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान चिकित्सकों की टीम ने रक्तदाताओं की स्वास्थ्य जांच की और उन्हें आवश्यक परामर्श दिया। कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया और इसे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी बताया। रक्तदान कार्यक्रम की सफलता पर कॉलेज प्रशासन और भारत विकास परिषद ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस तरह के समाजसेवी कार्यों के आयोजन की प्रतिब(ता जताई।