नई दिल्ली। दिल्ली के नरेला इलाके में जूते बनाने वाली एक फैक्ट्री में आग लग गई। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग लगने के बाद धुआं उठता देख वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस सहित फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर दमकल की 8-10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया।