नई दिल्ली । दिल्ली के नरेला क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक जूता फैक्ट्री में आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि पूरा वातावरण धुआं धुंआ हो गया। वहीं आग की लपटें आसमान छूने लगी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने दमकल की 20 गाड़ियों की मदद से आग को काबू किया। इस हादसे में लाखों रुपये कीमत के रॉ मटेरियल और तैयार माल जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि यह आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के मुताबिक शनिवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला क्षेत्र स्थित एक कंपनी में आग लग गई। भोरगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया स्थित इस कंपनी में प्लास्टिक के जूते और चप्पल बनते हैं। आग फैक्ट्री की पहली मंजिल पर लगी थी। हादसे के वक्त काम नहीं हो रहा था। इसलिए कुछ कर्मचारी ही अंदर मौजूद थे। जैसे ही उन्हें पहली मंजिल से धुआं निकलता दिखा, पहले तो अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन जब आग नियंत्रित नहीं हुई तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू किया। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड ने पहले दमकल की दो गाड़ियां भेजीं, लेकिन मौके की स्थिति को देखते हुए फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्काल 18 और गाड़ियों को कॉल दिया। यह सभी गाड़ियां आसपास के दमकल केंद्रों से बुलाई गई। इसके बाद कहीं जाकर आग को काबू किया जा सका। दमकल अधिकारियों के मुताबिक वाटर कैनन ने जब आग काबू नहीं हुई तो फोम टेंडर की मदद से आग को नियंत्रित किया गया।