काशीपुर। कुण्डा थानाध्यक्ष दिनेश सिंह फत्र्याल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कुदइयोवाला तिराहा के करीब लिप्टिस बाग में जुआ खेलते मौहल्ला महेशपुरा निवासी मंगल पुत्र स्व. काले और मौ. साजिद पुत्र युनूस अंसारी, टांडा उज्जैन निवासी शाकिर पुत्र बाबू, लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी मौ. जान पुत्र अब्दुल लतीफ तथा बांसफोड़ान निवासी अरमान अली पुत्र फुरकान को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक जुए के फड़ से बीस हजार की नकदी व ताश की गड्डी तथा जामा तलाशी के दौरान दस हजार रूपये व चार मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद, कांस्टेबल मनोज बोरा व सुमित कुमार शामिल थे।