काशीपुर। राज्य स्तरीय प्रतियोेगिता में पं. गोविन्द बल्लभ पंत इंटर कालेज की छात्रा ने स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
बताते चलें कि विगत 28 से 30 नवम्बर तक हल्द्वानी में राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय की छात्रा मोनिका ने अण्डर-17 बालिका वर्ग में 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। छात्रा की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षता श्रीमती विमला गुड़िया, प्रबंधक डॉ. एसके शर्मा, श्रीमती दीपिका गुड़िया, डॉ. नीरज आत्रेय के अलावा अध्यापक प्रमोद कुमार, अमित नारंग, प्रिया, ममता कोहली, प्रगति शर्मा, जगदीश चन्द्र पाण्डेय, गुलाब चन्द्र, श्वेता रानी, अखिलेश कुमार आदि ने छात्रा को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।