जीएसटी के अधिकारी ने कालोनी में बनाई होलिका की छवि

काशीपुर। ‘कौन कहता है आसमां में छेद नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों’ जैसी पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए विजयदशमी पर्व की भांति रंग पर्व होली पर भी काशीपुर में जीएसटी विभाग में तैनात वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कृष्ण कुमार यादव ने मानपुर रोड स्थित कौशांबी एवेन्यू कालौनी में धूम मचा दी। श्री यादव ने बताया कि उन्हें नये-नये प्रयोग करने का शौक बचपन से था। अबकी बार होली पर कुछ नया करने की सोचते हुए होलिका की छवि बनाने का विचार आया जो आज तक कहीं आसपास भी ऐसी होली न बनी हो तो इस बार उन्होंने अपनी कालौनी में पहली बार ऐसी होली बनाई। वृहस्पतिवार रात उन्होंने अपने परिवार और कालौनी वासियों के साथ मिलकर होलिका दहन में प्रतिभाग किया और जमकर रंग खेला। उन्होंने बताया कि उन्हें बांस से नए-नए आइटम बनाने का शौक है। अब हर वर्ष वे होली की अलग ही छवि बनाया करेंगे। उल्लेखनीय है कि विजयदशमी पर्व ;दशहराद्ध पर भी श्री यादव ने रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले स्वयं बनाकर कालौनी में धूमधाम से दशहरा मनाया था।