जानेे क्या हुआ ऐसा जो रेलवे स्टेशन प्लैटफॉर्म पर मचा हड़कंप

ऋषिकेश। ऋषिकेश रेलवे स्टेशन में एक सांप के आने से हड़कंप मचा। रेलवे प्लेटफॉर्म पर सांप को अपने बीच देख यात्रियों में अफरा.तफरी मच गई। रेलवे प्लेटफॉर्म पर सांप का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। रेल यात्री रोजाना की तरह अपनी मंजिल पर पहुंचने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे प्लेटफॉर्म पर जा रहे थे। जबकिए कुछ रेल यात्रियों का सफर रेलवे स्टेशन पर पूरा हो गया थ। इसी के बीच प्लेटफॉर्म नंबर.1 पर अचानक से अफरा.तफरी मच गई। प्लेटफॉर्म पर करीब चार फुट सांप को देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। रेलवे प्लेटफॉर्म पर ष्सांप.सांपष् की आवाज सुनकार बच्चेए बूढ़े.महिलाएं सहित यात्री और दुकानों में काम करने वाले लोग भी वहां से भाग गए। इससे पहले की वन विभाग को रेलवे प्लेटफॉर्म पर होने की सूचना दी जातीए सांप खुद ही प्लेटफॉर्म से चला गया। सांप के आंखों से ओझल होने के बाद भी यात्री प्लेटफॉर्म पर जाने से बचते रहे। गनीमत रही कि उस वक्त प्लेटफार्म नंबर 1 पर कोई ट्रेन नहीं पहुंची थी। हालांकिए राहत की बात यह नहीं कि सांप ने किसी भी यात्री को कोई नुकसान पहुंचाए बिना ही प्लेटफॉर्म से गायब हो गया।