बाजपुर। पुलिस ने सट्टा खेला रहे साले-बहनोई को दबोच लिया। उनके कब्जे से 13 हजार 600 रुपये, पेन-डायरी व दो मोबाइल फोन बरामद हुए।
लंबे समय से क्षेत्र में सट्टेबाजी की सूचनाएं पुलिस को मिल रही थीं। बुधवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में स्थित चाय की दुकान पर दबिश दी। छह लोग भाग गए, जबकि चाय विक्रेता मोहल्ला संजय कॉलोनी निवासी प्रमोद कुमार उर्फ लाला व उसके साले मोहज्जा रामविलास बस्ती वार्ड नंबर-तीन बुच्चोवाली गली थाना मंडी जिला भटिडा पंजाब निवासी जौली मित्तल पुत्र जगन्नाथ हाल निवासी सुनीता किराना स्टोर संजयनगर बाजपुर को दबोच लिया। तलाशी में 13400 रुपये, एक पेन-डायरी व दो मोबाइल बरामद हुए हैं। मोबाइल में मौजूद चैट से पता चला कि दोनों सट्टा लगवा रहे थे। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। पुलिस टीम में प्रशिक्षु डीएसपी विभव सैनी, एसएसआइ जसविदर सिंह, एसआइ दिनेश परिहार, कांस्टेबल खीम सिंह आदि शामिल थे।