Aaj Ki Kiran

जहां भी किसानों को पार्टी की जरूरत पड़ेगी हम हर संघर्ष में उनके साथ रहेंगेःदीपक बाली

Spread the love

काशीपुर ।किसानों द्वारा आहूत भारत बंद के समर्थन में आज यहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारी तादाद में एकत्र होकर चीमा चौराहे पर चक्का जाम किया ।प्रातः 9:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक धरना देकर जोरदार प्रदर्शन किया । कार्यकर्ताओं का नेतृत्व आम आदमी पार्टी चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने खुद किया। उन्होंने नारा लगाया कि पहले लड़े थे गौरों से अब लड़ेंगे चोरों से। किसानों के हित में आप कार्यकर्ताओं में इतना जोश था कि जिस गाड़ी को सड़क पर खड़ा करके रास्ता जाम किया गया था दीपक बाली उस गाडी पर ही चढ गए और उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से किसानों के साथ है और जहां भी किसानों को पार्टी की जरूरत पड़ेगी हम हर संघर्ष में उनके साथ रहेंगे। उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताया।आज के भारत बंद के चक्का जाम एवं धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मुकेश चावला जिला उपाध्यक्ष साधु सिंह एडवोकेट अमन बाली अभिताभ सक्सेना महानगर अध्यक्ष मनोज कोशिक पवित्र शर्मा महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष उषा खोखर प्रवीण कुमार रघुनाथ अरोरा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष आकाश मोहन दीक्षित आमिर हुसैन राधा चौहान नील कमल शर्मा रिटायर्ड तहसीलदार मनोरथ लखचोरा डॉ विजय शर्मा मुमताज मंसूरी अमित सक्सेना मोहित चौहान मुकेश पाहवा रवि शंकर समीर चतुर्वेदी आनंद कुमार मनोज कुमार शर्मा शहजाद राय शहजाद अंसारी अनस खान अमन खान आमिर सुरजी बिष्ट कुलवंत कौर शिवम चौधरी लक्की माहेश्वरी नदीम खान कुमारी बबीता श्रीमती नीतू आरेंद्र वर्मा सहित दर्जनों आप कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *