जसपुर विधानसभा सीट : “आप” की दाल में कुछ काला है

Spread the love

काशीपुर (मुकुल मानव)। विधानसभा चुनाव की तिथि अभी घोषित नहीं हुई है लेकिन विभिन्न पार्टियों में पाला बदलने एवं मनमुटाव का दौर चरम पर है। जनपद ऊधमसिंहनगर की 9 विधानसभा सीटों में से यदि बात 62-विधानसभा क्षेत्र जसपुर की करें तो जानकारी मिल रही है कि यहां कांग्रेस सिटिंग एमएलए आदेश चौहान पर एक बार फिर दांव खेलने को तैयार है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी अभी तक टिकट के बाबत कोई फैसला नहीं ले सकी है। बताया जा रहा है कि इस सीट पर पूर्व विधायक डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल या फिर दर्जा राज्यमंत्री विनय रुहेला को भाजपा उम्मीदवार घोषित कर सकती है। आम आदमी पार्टी ने भले ही अपरोक्ष रूप से डॉ. यूनुस चौधरी को चुनाव लड़ने के संकेत दे दिए हैं, लेकिन जसपुर विधानसभा क्षेत्र में दिग्गज नेताओं के सामने उनकी चुनावी राह आसान नहीं बताई जा रही है। वैसे भी विधानसभा प्रभारी नियुक्त करने के बाद से ही पार्टी में विरोध के स्वर तेज हो गए। यहां तक कि क्षेत्र में पार्टी को स्टैंड करने वाले दो नेताओं ने खुद को पार्टी से लगभग पूरी तरह अलग कर लिया। यह अलग बात है कि दोनों ही नेता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के कार्यक्रमों में नजर आए। बात यदि आम कार्यकर्ताओं करें तो वह भी डॉ. यूनुस चौधरी को जसपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए जाने के पक्ष में नहीं हैं। उनका कहना है कि कालांतर में काशीपुर की राजनीति करने वाले डॉ. यूनुस चौधरी वर्तमान विधानसभा चुनाव में जसपुर की राजनीति में किसी भी सूरत में फिट नहीं बैठ रहे हैं। वैसे भी मीडिया में अनेक मामलों को लेकर डॉ. यूनुस चौधरी सुर्खियों में हैं। दीगर ये है कि पिछले दिनों वे मीडिया से रूबरू हुए लेकिन आरोपों के संबंध में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया। इससे महसूस होता है कि दाल में जरूर कुछ काला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello