जजेस व काशीपुर बार एसोसिएशन के बीच हुआ मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच

Spread the love

जजेस व काशीपुर बार एसोसिएशन के बीच हुआ मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच

जजेस व काशीपुर बार एसोसिएशन के बीच हुआ मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच
जजेस व काशीपुर बार एसोसिएशन के बीच हुआ मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच

काशीपुर। एससी गुड़िया आईएमटी में जजेस वर्सेस काशीपुर बार एसोसिएशन के बीच एक मैत्रीपूर्ण मैच का आयोजन किया गया, जिसमें आईएमटी कॉलेज की प्रबंधक डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने समस्त जजेस एवं अधिवक्ताओं का स्वागत किया।
मैच का शुभारंभ काशीपुर बार एसोसिएशन की टीम के मैनेजर पूर्व अध्यक्ष उमेश जोशी एडवोकेट द्वारा टॉस उछालकर किया गया। टॉस जीतकर जजेस के कप्तान मनोज गर्बयाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 232 रन बनाए। जवाब में काशीपुर बार एसोसिएशन की टीम ने 20 ओवर में 195 रन बनाए और 37 रनों से जजेस की टीम विजय घोषित हुई। मैन ऑफ द मैच जजेस टीम के रितेश कुमार श्रीवास्तव रहे। काशीपुर बार एसोसिएशन की तरफ से सर्वाधिक 34 रन समर्थ विक्रम ने बनाये।  अंपायर अधिवक्ता अरुण तिवारी एवं यथार्थ आत्रेय जबकि स्कोरर नवीन कुमार रहे। इस मौके पर मनोज जोशी, विष्णु भटनागर, विवेक मिश्रा, हिमांशु बजाज, राजकुमार, प्रसून वर्मा, दुष्यंत चौहान, रवि सैनी, बलवंत लाल, डॉ. सुधीर कुमार दुबे, डॉ. मनीष कुमार अग्रवाल, डॉ. सचिन गुप्ता, विकल्प गुड़िया, भुवन केड़ियाल ओसांक शर्मा, पार्थ चतुर्वेदी, गौरव पाठक व दीपक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *