काशीपुर। गणेश चतुर्थी के अवसर पर आज नगर में विभिन्न स्थानों पर गणेश महोत्सव आयोजनों का शुभारंभ हो गया। श्र(ालुओं ने गणपति प्रतिमाएं स्थापित कर पूजा-आराधना प्रारंभ कर दी।
मौहल्ला कटरामालियान में चौक के राजा कमेटी के तत्वधान में श्री गणेश महोत्सव का शुभारंभ शोभा यात्रा द्वारा नगर परिक्रमा कर किया गया। इस दौरान पूरा शहर गणपति बाबा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा। वार्ड की पूर्व पार्षद एवं जिला मंत्री उधम सिंह नगर श्रीमती कविता यादव ने बताया कि इस बार यह 9वां गणेश महोत्सव है, जो हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इसे बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। इस बार भी यह 5 दिन चलेगा। 4 सितंबर को भव्य रंगारंग श्री गणेश भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा, जिसमें शाहजहांपुर से आए टी सीरीज के कलाकार शुभम रंगीला जी बाबा का गुणगान करेंगे। तत्पश्चात 5 सितंबर को मां गर्जिया देवी में भगवान गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा तथा एक विशाल भंडारे का आयोजन भी गर्जिया देवी मंदिर पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह गणेश महोत्सव काशीपुर के सभी समाजसेवियों एवं चौक के राजा कमेटी के सहयोग से किया जाता है। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष गौरव कश्यप, राजकुमार यादव, पूर्व पार्षद कविता यादव, गांधार अग्रवाल पार्षद, राकेश कश्यप उर्फ चड्ढा, सनी कश्यप, जतिन यादव, राहुल यादव, सागर, जय राम, राजेश, राकेश, आशु, शिखा यादव, मोनिका कश्यप, सर्वेश यादव, संध्या, नीतू आदि श्र(ालु उपस्थित थे।