कुण्डा। ग्राम हल्दुआसाहू में बीती रात चोरों ने किसानों के खेत से तीन
पानी की मोटर चोरी कर ली। जबकि 15 दिन पहले ही किसान रामदास पुत्र कुशालचंद के खेत से दो पानी की मोटरें चोरी हुई थीं। पुलिस अभी तक उसका खुलासा भी नहीं कर पाई कि बीती रात फिर चोरों ने ग्राम हल्दुआसाहू निवासी सपा नेता रवि छाबड़ा , सरदार सुखवीर सिंह तथा सरदार बाज सिंह के खेत से.तीन पानी की मोटर खोल दीं। लगातार हो रही खेतों में मोटर चोरियों से वहां.के किसानों में दहशत है, वहीं चोरों के हौंसले बुलंद नजर आ रहे है उनमें.पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा है। ग्रामवासियों ने आज पुलिस को सूचना देकर इसमें जल्द ही खुलासे की मांग की है।