काशीपुर। नगर क्षेत्र से चोरी की गई दो बाइकें बरामद कर पुलिस ने बाइक चोर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। मौहल्ला सिंघान निवासी सरित नागर पुत्र गंगा प्रसाद की हीरो स्पलेंडर बाइक संख्या-यूके18डी-7354 बीती 28 मार्च को चोरी चली गई, जबकि शक्तिनगर निवासी विपुल कुमार पुत्र सुभाष चन्द्र की यामाहा बाइक संख्या-यूके06एस-6584 बीते रोज पंत पार्क के निकट से चोरी हो गई थी। तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 379 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर बाइक बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिये। बांसफोड़ान पुलिस चैकी प्रभारी गणेश दत्त भट्ट ने बताया कि पुलिस टीम ने उक्त बाइकें बरामद करते हुए मौहल्ला कटरामालियान निवासी सुमित यादव पुत्र नैन यादव तथा अभिषेक यादव पुत्र त्रिलोकी यादव को गिरफ्तार कर लिया है। टीम में उनके साथ उपनिरीक्षक पान सिंह, कां. कुशल सिंह व गोविंद सिंह थे।