काशीपुर। पुलिस ने एस्काॅर्ट फार्म से चोरी की दो बाइकों समेत दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 315 बोर का तमंचा-कारतूस बरामद कर लिया है। कुमांऊ कालौनी निवासी नासिर हुसैन पुत्र अब्दुल लतीफ की स्पलैण्डर बाइक बीते शुक्रवार को कालौनी में ही शिव मंदिर के निकट से चोरी कर ली गई थी। पुलिस अज्ञात पर केस दर्ज कर बाइक बरामदगी के प्रयास में जुटी थी। इसी बीच कुण्डेश्वरी पुलिस चैकी इंचार्ज ओम प्रकाश की टीम ने एस्काॅर्ट फार्म से चोरी की गई उक्त बाइक तथा एक अन्य बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक कुमांऊ कालोनी कचनालगाजी निवासी मलखान सिंह पुत्र रूप चन्द्र सैनी तथा शुभम पुत्र सुरेश बताये गये हैं। इनमें से मलखान के पास 315 बोर का एक तमंचा मय एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। मामले में धारा 3/25 आम्र्स एक्ट, 411 आईपीसी एवं 41/102 सीआरपीसी के तहत केस दर्ज किया है। चैकी इंचार्ज ओम प्रकाश ने बताया कि मलखान पूर्व में भी बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुका है। टीम में चैकी इंचार्ज ओम प्रकाश, एसआई रूबी, कांस्टेबल संजय कुमार, दीवान गिरी, कुलदीप व दीपक जोशी शामिल थे।