काशीपुर। गोदाम से चोरी किये गये इन्वर्टर-बैटरी समेत पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। प्रतापपुर निवासी प्रीतम सिंह पुत्र ठाकुरदास ने पुलिस में तहरीर देकर कहा कि उनकी काशीपुर में हर्ष इलैक्ट्रोनिक्स के नाम से दुकान व प्रतापपुर में इन्वर्टर-बैटरी रखने का गोदाम है। स्टाक चैक करने के दौरान अंदेशा है कि गोदाम से कुछ बैटरी-इन्वर्टर अज्ञात लोगों द्वारा चोरी कर लिए गए हैं। इनकी कीमत करीब दो लाख रुपये है। तहरीर के आधार पर धारा 380 आईपीसी के तहत अज्ञात पर केस दर्ज कर पुलिस ने टीम गठित कर जाँच की। तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर प्रतापपुर निवासी बब्लू पुत्र स्व.जयप्रकाश तथा अनिकेत पुत्र स्व. राम सिंह और मौहल्ला किला निवासी प्रीतम सैनी पुत्र लाल सिंह को गिरफ्तार कर इनकी निशानदेही पर 17 इन्वर्टर और छोटी-बड़ी 15 बैटरी बबलू के घर से बरामद कर लीं। बबलू व अनिकेत ने पुलिस को बताया कि पहले वे इसी गोदाम में कार्य करते थे। नशे की लत के चलते उन्होंने चोरी करना को अंजाम दिया। पुलिस द्वारा मुकदमें में धारा 457 व 411 आईपीसी की भी वृ(ि की गई है। अभियुक्तों केा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, महिला पुलिस उपनिरीक्षक रूबी मोर्या, कांस्टेबल राजवीर सिंह, हेमचन्द्र, दीपक जोशी, गोविंद पंत, गणेश चन्द्र, महेश चन्द्र, नरेन्द्र मेहता, ताजवीर शाही, सुरेन्द्र सिंह, महिला कांस्टेबल धना देवी थे।