-पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने निकाले शव
उदयपुर। सरजुगा जिले के उदयपुर थाना अंतर्गत ग्राम खोधला में एक नाबलिग बेटे ने अपने ही माता-पिता का कत्ल कर बॉडी को घर में दफना दिया। जब बहुत दिनों बाद माता-पिता नजर नहीं आए तो मृतक के भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उदयपुर पुलिस ने मौके पर घर पहुंची और जांच करने में जुटे जिसके बाद पुलिस को घर के आंगन में दो जगहों पर खुदाई के बाद मिट्टी नजर आ रही थी और दिवारों को जगह-जगह पर गोबर से लिपाई कर रखी थी। इसे देख पुलिस को शक हो गया। मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम और मजिस्ट्रेट पहुंची और पंचनामा दर्ज की गई। जब नाबालिग से पूछताछ की गई तो पता चला कि, परिवार के सदस्य उससे प्यार नहीं करते थे। इससे नाबालिग अपने माता-पिता से काफी चिड़ा रहता था और इसी वजह से नाबालिग ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मृतक पिता जयराम सिंह और मृतिका फुलसुंदरी बाई के शव को फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम और मजिस्ट्रेट के सामने निकाल कर अग्रिम कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है।