काशीपुर। विगत दिनों हुई चोरी व नकबजनी की चार घटनाआंे का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से कुछ ज्वैलरी व नकदी बरामद की है।
मामले की जानकारी देते हुए एसपी अभय सिंह तथा सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि कोतवाली काशीपुर शहर क्षेत्र में विगत दिनों हुई चोरी व नकबजनी की चार घटनाओं में कोतवाली काशीपुर में धारा 457, 380 आईपीसी बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत किया गया था। शहर क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी और नकबजनी की घटनाओं के खुलासे को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी उधम सिंह नगर के आदेश प्रभारी निरीक्षक काशीपुर मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया था। उक्त टीम द्वारा उक्त अज्ञात चोरों की तलाश करते हुए करीब 90 से 100 सीसीटीवी कैमरे को खंगालने के पश्चात आज प्रातः मुरादाबाद रोड, ढेला पुल के पास से दो शातिर चोरों नदीम उर्फ बीड़ी पुत्र मौहम्मद रईस निवासी मौहल्ला अल्ली खां, काली बस्ती, काशीपुर तथा जावेद खान पुत्र रिसाल अहमद निवासी ग्राम चिलकिया, रामनगर जनपद नैनीताल को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से उपरोक्त मुकदमों में चोरी गए आभूषण एवं नकदी की बरामदगी हुई। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी करते हुए अभियुक्तगणों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। चारों नकबजनी की घटनाओं में चोरी गए माल में से गले की चेन, कंगन, पेंडेंट अंगूठी व एक लाख बीस हजार रुपए नकद बरामद हुए हैं। चोरी खुलासा करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई अशोक कांडपाल, मनोज जोशी, नवीन बुधानी, कां. दीवान तोमक्याल, जगदीश भट्ट, अनिल कुमार, देवेंद्र पांडे, कैलाश चंद्र, दीपक कठैत तथा दीवान बोरा शामिल थे।