गाजीपुर । उप्र के गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद क्षेत्र में मंगलवार को एक ट्रक के चाय की दुकान में घुस जाने से उसकी चपेट में आकर छह लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया है। मिली जानकारी के अनुसार गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद क्षेत्र के अहिरौली गांव में सुबह चाय की एक दुकान पर कुछ लोग चाय पी रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक दुकान में जा घुसा। उसकी चपेट में आने से उमाशंकर यादव (50), गोलू यादव (15), वीरेंद्र राम (45), सत्येंद्र ठाकुर (28), चंद्रमोहन राय (45) तथा बिहारी कुशवाहा (35) की मौत हो गयी। दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक की पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। उसके बाद स्थानीय लोगों तथा मृतकों के परिजनों ने सड़क जाम कर यातायात रोक दिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह तथा पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत किया।