चन्द्रावती महाविद्यालय में मनाया बालिका दिवस
फोटो-2 बालिका दिवस पर कार्यक्रम मंे अपनी प्रस्तुति देती छात्राएं
काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा बुधवार को बालिका दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने कविता, भाषण, नृत्य, स्लोगन आदि प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कीर्ति पन्त ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बालिका दिवस की शुभकामनायें दीं व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता मेहरा, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मंजू सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अंजलि गोस्वामी, डॉ. मंगला,डॉ. रंजना, डॉ. पुष्पा धामा, डॉ. ज्योति गोयल, डॉ. मीनाक्षी पन्त आदि उपस्थित रहे।