हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड का एक प्रतिनिधि मण्डल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करते हुए उनको जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी और कर्मचारियों की मांगों के संबंध में अवगत कराया। प्रतिनिधि मण्डल प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश पंत, प्रदेश उपाध्यक्ष नेलसन कुमार अरोड़ा, प्रदेश संगठन सचिव विपिन नेगी, जिला मंत्री देहरादून त्रिभुवन पाल ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने अग्रिम पंक्ति में कोरोना वारियर ने अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना रोगियों की सेवा की किन्तु स्वास्थ्य विभाग ने समस्त संवर्ग की पदोन्नति कर दी। लेकिन सबसे छोटे संवर्ग की पदोन्नति आज तक नही हुई है और कर्मचारियों उद्यान विभाग के माली की भांति टेक्निकल भी नहीं किया गया, नर्सेस की भांति मरीजो के संपर्क में रहने के लिए पौष्टिक आहार भत्ता दिया जाता है पर जो कर्मचारी सबसे ज्यादा संपर्क में रहता है, उनको पोस्टिक आहार भत्ता नही दिया जा रहा है, पुलिस के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की भांति एक माह का मानदेय दिया जाना, जोखिम भत्ता दिया जाना न्याय संगत होगा। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मण्डल को उनकी मांगों के सम्बंध में जल्द निस्तारण कराने का भरोसा दिलाया है।