काशीपुर । लगभग सवा महीने पूर्व हुई लाखों की ज्वैलरी चोरी की घटना के खुलासे की मांग को लेकर आज लायन्स क्लब काशीपुर की विभिन्न ब्रांचों के प्रतिनिधिमण्डल ने पुलिस क्षेत्राधिकारी से मुलाकात की। बताते चलें कि मानपुर रोड स्थित मानव विहार कालौनी निवासी आशीष बाठला पुत्र तरसेम लाल बाठला ने पुलिस में तहरीर देकर कहा था कि बीती 3 नवम्बर की रात करीब आठ-साढ़े आठ बजे वह अपने घर के दो मंजिले से बाजार जाने को निकला। उसकी पत्नी व मां और दो बच्चे निचली मंजिल पर थे। ऊपरी कमरे का दरवाजा खुला था। करीब आठ बजकर चालीस मिनट पर पत्नी ऊपर कमरे में गयी तो देखा कि अलमारी का लाॅक टूटा था और सामान बिखरा था। अलमारी में रखा हार, चैन, टाॅप्स व रिंग आदि करीब बारह लाख रूपये के जेवरात गायब थे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया लेकिन लगभग सवा महीना बीत जाने के बाद भी चोरी का खुलासा नहीं हो सका। आज लायन्स क्लब काशीपुर डायमंड, लायन्स क्लब काशीपुर ग्रेटर, लायन्स क्लब काशीपुर सेंट्रल, लायन्स क्लब काशीपुर सिटी व लायन्स क्लब काशीपुर सेवार्थ के एक प्रतिनिधि मण्डल ने पुलिस क्षेत्राधिकारी अक्षय प्रहलाद कोंडे से मुलाकात कर शीघ्रातिशीघ चोरी का खुलासा कर जेवरात बरामद करने की मांग की। लायन्स क्लब काशीपुर डायमंड के अध्यक्ष संजय अरोरा ने एक टीम गठित कर घटना का सही खुलासा करने की बात कही। पुलिस क्षेत्राधिकारी श्री कोंडे ने घटना का खुलासा शीघ्र करने को आश्वस्त किया। प्रतिनिधि मण्डल में दीपक बाली, गुरविन्दर सिंह चण्डोक, तरसेम लाल बाठला, आरएस नेगी, मनीष अरोरा, जसपाल चड्डा, संजय अरोरा, महेश वर्मा, बीबी भट्ट, सुखविंदर सिंह, सूरज अरोरा, वीरभान अरोरा, प्रदीप जोशी, आशीष बाठला, इन्दर सिंह एडवोकेट, शालू अरोरा आदि थे।