अनिल शर्मा
ग्रामीणों ने शिकायती पत्र देकर तालाब की भूमि को मुक्त कराने की मांग
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )। संपूर्ण समाधान दिवस में ग्रामीणों ने शिकायती पत्र देकर ग्राम समाज के गाटा संख्या 600 रकवा 0 ,065 राजस्व रिकॉर्ड के अभिलेखों में ग्राम समाज के तालाब के रूप में दर्ज है I गांव के कुछ लोगों ने तालाबों को पाटकर अवैध कब्जा कर लिया है । और एक मकान बनाकर भी खड़ा कर दिया । कई बार शिकायत करने के बावजूद भी ग्राम समाज के तालाब से कब्जा नहीं हटवाया गया । अवैध कब्जे तारों ने खेतों पर जाने वाली पानी की नाली व रास्ते को भी बंद कर दिया । जिससे किसानों को भारी असुविधा का सामना करना पड रहा ह्रै ।कोतवाली क्षेत्र के गांव राजूपुर मिलक निवासी फुरकान पुत्र वहीद,ससयाद पुत्र लतीफ आदि ग्रामीणों ने एसडीएम परमानंद को शिकायती पत्र देकर कहा कि जब उन्होंने अवैध कब्जे का विरोध किया तो अवैध कब्जे दार मारपीट पर उतारू हो गए । ग्रामीणों ने उक्त तालाब की भूमि को मुक्त कराने की मांग की है । उप जिला अधिकारी ने राजस्व निरीक्षक को जांच करने के निर्देश दिए ।