Aaj Ki Kiran

ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेसी नेता आशीष अरोरा बॉबी को मिल रहा भारी जनसमर्थन

Spread the love

काशीपुर। विधानसभा क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुदईयोंवाला स्थित अम्बेडकर पार्क में रविवार सायं आयोजित एक बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आशीष अरोरा बॉबी ने कहा कि काशीपुर सीट से चार बार विधायक रहे हरभजन सिंह चीमा के कार्यकाल में काशीपुर का विकास पूरी तरह थम गया है। वरिष्ठ कांग्रेसी जय सिंह गौतम की अध्यक्षता में हुई बैठक में भाजपा सरकार एवं विधायक हरभजन सिंह चीमा पर निशाना साधते हुए आशीष अरोरा बॉबी ने कहा कि इन्हें काशीपुर के विकास और यहां की जनता के हितों से कभी कोई सरोकार नहीं रहा। शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल हैं। सड़कें टूटीफूटी हैं। स्वच्छता की रैंकिंग गिर गई है। युवा बेरोजगारी से और मातृशक्ति बढ़ती मंहगाई से परेशान है। आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को ही वोट देने का आहवान करते हुए आशीष अरोरा बॉबी ने लोगों की समस्याओं को सुनकर उन्हें विश्वास दिलाया गया कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनते ही काशीपुर से कांग्रेस विधायक के नेतृत्व में उनका निवारण होगा तथा गांव का विकास भी किया जाएगा। इस दौरान बॉबी को अपार जनसमर्थन मिला। बैठक में ग्राम प्रधान लखविंदर सिंह, हरस्वरूप सिंह, नन्हे शाह मियां, जयपाल सिंह, हरियोम सिंह, छत्रपाल सिंह, विजय पाल, हरपाल सिंह, अमरजीत सिंह, सोमपाल सिंह, हरि सिंह, रुपवती, सुमरतिया देवी, सोनावती, कमलेश, रीता कुमारी, शांति देवी आदि बड़ी संख्या में महिला-पुरुषों के साथ ही मंसूर अली मंसूरी, चंद्रशेखर प्रजापति, मनोज शर्मा गुड्डू, संजय ठाकुर, किशनलाल अरोरा खैराती, विपिन राजा, सईद खान, सुरेंद्र सागर, जसवंत सिंह ग्वाल व गुरनाम सिंह आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *