Aaj Ki Kiran

गैंगस्टर का चौथा आरोपी भी गिरफ्तार

Spread the love


गैंगस्टर का चौथा आरोपी भी गिरफ्तार
काशीपुर। ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत चलाए अभियान के क्रम में कुंडा पुलिस ने गैंगस्टर के एक वांछित को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।
विदित हो कि बीती 23 जनवरी को तत्कालीन एसओ आईटीआई विद्यादत जोशी द्वारा आदर्श कॉलोनी रुद्रपुर निवासी सौरभ राय पुत्र रंजीत राय, ग्राम सदरपुर थाना-डिलारी जनपद मुरादाबाद निवासी सत्यम कुमार पुत्र कंचन सिंह, मोहल्ला रजवाड़ा काशीपुर निवासी अरूण कुमार वर्मा उर्फ सोनू पुत्र किशोर कुमार वर्मा तथा मोहल्ला महेशपुरा बाल्मीकि बस्ती निवासी सचिन कुमार पुत्र राजेश कुमार के विरू( गैंग बनाकर जनपद में विभिन्न स्थानों पर आपराधिक घटनाओं को लगातार अंजाम देने को दृष्टिगत करते हुए उपरोक्त चारों के विरु( गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत करवाया था। अभियोग से संबंधित अभियुक्तगण सौरभ राय एवं सत्यम पूर्व से ही जेल में निरु( थे। बीती 5 अप्रैल को अभियुक्त अरूण कुमार वर्मा को बांसफोडान स्थित उसकी दुकान से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि गैंगस्टर का चौथा आरोपी सचिन कुमार पुत्र राकेश कुमार फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने सूचना के आधपर दबिश देकर गिरफ्तार करते हुए पूछताछ के बाद न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *