जसपुर। गुलदार के आतंक से रायपुर गांव के ग्रामीण मे दहशत है। गुलदार कई जानवरों को अपना शिकार बना चुका है। दहशत के मारे लोग खेतों पर भी जाने से कतरा रहे हैं। रायपुर गांव निवासी साजिद हुसैन अपनी बकरियों को चराने जंगल गया अचानक झाड़ियों से निकले गुलदार ने बकरियों पर हमला कर दिया। गुलदार ने एक बकरे को घायल कर दिया। दूसरे बकरे को उठाकर ले गया। साजिद हुसैन के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। घटना से ग्रामीणों में दहशत है। वह अपने खेतों पर भी जाने से कतरा रहे हैं। वन दरोगा ने कहा गुलदार लगातार रास्ते बदल कर हमला कर रहा है। उन्होंने एक सप्ताह पूर्व गुलदार को पकड़ने के लिए पतरामपुर गांव में पिंजरा लगाया था। लेकिन, वह पिंजरे में नहीं आया। मुनादी कर ग्रामीणों से शाम को घर से नहीं निकलने, बच्चों को अकेला जंगल नहीं भेजने का अनुरोध भी किया जा रहा है। ग्रामीणों ने वन क्षेत्राधिकारी को पत्र देकर गुलदार पकड़ने की मांग की है।