काशीपुर। गिरीताल क्षेत्र में मोबाइल झपटमारी की घटनाओं से लोग जहां दहशत में हैं, वहीं पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए मोबाइल झपटमारों की तलाश में जुटी है। बताते चलें कि शनिवार सायं गिरीताल रोड पर देहरादून निवासी प्रियंका जायसवाल अपने आईफोन मोबाइल पर अपनी नानी से बात कर रही थी कि तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार युवक ने युवती से मोबाइल झपट लिया और फरार हो गये। पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा है कि एक बाइक सवार आगे जा रहा है और युवती उसके पीछे भाग रही है। वहीं रविवार सायं गिरीताल रोड स्थित पॉश कॉलोनी निवासी सि(ार्थ वर्मा कीमती मोबाइल पर बात करते हुए अपने घर जा रहे थे कि अचानक आये युवक ने उनका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गये। यह घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामले की तहरीर पुलिस को सौंपी गई है।