रूद्रपुर। मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई के आदेशों के क्रम में गदरपुर ब्लाॅक में राष्ट्रीय/शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना मुद्रा धन योजना, वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली योजना के अन्तर्गत स्वरोजगार स्थापना सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्वरोजगार योजनाओं से जनता को जोड़ने के लिए शिविर का आयोजन किया गया ताकि स्वरोजगार के तहत लोग अपने आर्थिकी को मजबूत कर सकें। इस दौरान बीडीओ एलडी जोशी ने बताया कि शिविर में 18 आवेदन प्राप्त किये गये व 6 स्वंय सहायता समूह के आवेदन स्वीकृत किये गये एवं 17 आवेदनों की औपचारिकता पूर्ण की गयी। उन्होने कहा कि प्रदेश व केन्द्र सरकार की तरफ से आम जनता के जीवन स्तर को मजबूत बनाने के लिए राज्य व केन्द्रीय सरकार निरन्तर कई स्वरोजगार योजनाओ का संचालन कर रही है। उन्होने शिविर में आये जरूरतमन्दों को बताया कि योजनाओं के लाभ व बैंक ऋण दो लाख रूपये में ब्याज दर में सात फीसदी की सब्सिडी दिए जाने की जानकारी दी। इस अवसर पर सहायक खण्ड विकास अधिकारी श्रीमति सुभाषिनी, ज्येष्ठ उद्यान निरीक्षक सुभाष रयाल, पर्यटन अधिकारी बीसी त्रिवेदी, ब्लाॅक फेसिलेटर मनोज उपाध्याय, क्षेत्र प्रभारी उद्योग विभाग गोपाल सिंह, कृषि विभाग देवब्रत राय, कृषि अधिकारी महेष बेगुल, बैंक अधिकारी नरेन्द्र सिंह अधिकारी, क्षेत्र प्रभारी एसबीआई गदरपुर गिरीष सिंह पंचपाल, दिनेश शर्मा, अनिल अरोरा आदि उपस्थित थे।