काशीपुर। मौहल्ला कटरामालियान स्थित चौक के राजा गणेश उत्सव में कार्यक्रम का शुभारंभ मेयर ऊषा चौधरी एवं पूर्व पार्षद कविता यादव ने फीता काटकर किया। इस दौरान शाहजहांपुर से आए टी सीरीज के कलाकार शुभम रंगीला ने अपने मधुर गीतों से समा बांध दिया। इस दौरान कविता यादव ने मेयर ऊषा चौधरी को स्मृतिचिन्ह एवं पटका पहनाकर स्वागत किया। आज चौक के राजा के गणपति जी के विसर्जन की शोभा यात्रा धूमधाम से निकली गई। ‘गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ’ के नारों से पूरा नगर गूंज उठा और इसके बाद मां गर्जिया मंदिर कोसी पर गणपति विसर्जन करने के पश्चात वहां एक भंडारे का आयोजन भी कमेटी द्वारा किया गया। शोभायात्रा में पूर्व पार्षद कविता यादव, राजकुमार यादव, गौरव कश्यप, मोनिका कश्यप, परी शर्मा, शुभम छाबड़ा सहित कमेटी के सभी लोग व अन्य श्र(ालु उपस्थित थे।