Aaj Ki Kiran

खुशखबरीः ट्रेन मे जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवा फिर शुरू

Spread the love

नई दिल्ली। रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें साधारण टिकट खरीदने के लिए रेलवे स्टेशन के बुकिंग केंद्र जाने की जरूरत नहीं होगी। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवा केंद्रों को फिर से खोल दिया है। यात्री मात्र एक रुपया अतिरिक्त देकर अपने रास्ते से टिकट खरीदकर सीधे प्लैटफॉर्म पर जा सकते हैं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन के बाहर निजी लोगों को जीटीबीएस (जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवा) काउंटर दिए हुए हैं। इन केंद्रों से लोग सामान्य टिकट मात्रा एक रुपया प्रति टिकट देकर प्राप्त कर सकते हैं। कोरोना काल के बाद से इस सेवा को बंद कर दिया गया था। अब रेलवे ने एक बार फिर से इस सेवा को शुरू कर दिया है। यात्री यहां से टिकट लेकर सीधे प्लेटफार्म पर जाकर ट्रेन में बैठ सकते हैं। उन्हे टिकट लेने के लिए रेलवे टिकट काउंटर पर नहीं जाना पड़ेगा। गाजियाबाद में रेलवे स्टेशन के दोनों ओर नौ जेटीबीएस केंद्र है। इन सभी को खोलने की इजाजत दे दी गई है। इसके लिए इन केंद्र संचालकों के अपने एकाउंट रिचार्ज कराने होंगे। इन केंद्रों से वहीं टिकट दिए जा सकते हैं जो रेलवे के टिकट काउंटर से जारी होंगे। किसी भी लंबी दूरी व स्पेशल ट्रेन के लिए सामान्य टिकट जारी नहीं करेंगे। अभी किसी लंबी दूरी की ट्रेनों में सामान्य टिकट से सफर करने की व्यवस्था नहीं है। इनसे केवल सहारनपुर, मुरादाबाद, अलीगढ़, मथुरा, पलवल आदि दूरी के बीच चलने वाले लोकल ट्रेनों के ही टिकट जारी हो सकेंगे। रेलवे अधिकारियों की माने तो कोरोना काल से पहले इन केंद्रों से रोजाना 500 से 600 लंबी दूसरी के टिकट जारी होते थे। अब यह दूरी सिमट गई है। यात्रियों की सुविधा के लिए जेटीबीएस केंद्रों को खोल दिया गया है। यह केवल लोकल ट्रेनों के लिए ही सामान्य टिकट दे सकते हैं। यात्रियों को सुविधा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *