खालसा फाउंडेशन ने पंजाब मंे बाढ़ पीड़ितों हेतु भेजी मेडिकल सहायता टीम, विधायक चीमा ने किया रवाना

काशीपुर। पंजाब प्रांत में आई आपदा से प्रभावित लोगों की मदद को लेकर काशीपुर से बड़ा मानवीय कदम उठाया गया है। गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब से खालसा फाउंडेशन की ओर से मेडिकल सहायता टीम को रवाना किया गया। इस राहत दल में डॉक्टरों की टीम, दवाइयों से सुसज्जित एम्बुलेंस और आवश्यक चिकित्सा सामग्री शामिल है।
विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया। उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में पंजाब के लोगों का स्वास्थ्य और जीवन सबसे अहम है, और उनकी सेवा के लिए काशीपुर से यह कारवां भेजा जा रहा है। फाउंडेशन पदाधिकारियों ने बताया कि मेडिकल टीम प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर ज़रूरतमंदों को निःशुल्क इलाज व दवाइयाँ उपलब्ध कराएगी। इस दौरान खालसा फाउंडेशन के प्रवक्ता जगमोहन सिंह बंटी, सतपाल जत्थेदार, डॉ.कुशाल अग्रवाल, मोहित बोहरा, सर्वजीत सिंह, नितिन अरोरा, कुलविंदर सिंह, मंजीत सिंह, मंगल सिंह विजेंद्र सिंह लवप्रीत सिंह डॉ. अंकुश कुमार, डीआर, हर्षित चौहान, विमल सेठी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।