-स्पाइसजेट ने यात्री को सीआईएसएफ के कर्मियों को सौंप दिया
नई दिल्ली। गुवाहाटी हवाई अड्डे पर एक पुरुष यात्री को खराब व्यवहार के लिए स्पाइसजेट के विमान से उतार दिया गया और उसे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों को सौंप दिया गया। एयरलाइन ने यह जानकारी दी। यह घटना शुक्रवार सुबह दिल्ली जा रहे विमान एसजी 8169 पर हुई जब विमान रनवे पर था। एयरलाइन ने रविवार को जारी बयान में बताया कि यात्री को इसलिए उड़ान से उतार दिया गया था क्योंकि वह बार-बार अपनी सीट से उठ रहा था और हंगामा कर रहा था।
बयान में कहा गया,“उसे शांत कराने की कोशिशें बेकार गईं और साथी यात्रियों ने चालक दल के सदस्यों को बताया कि वह उक्त यात्री के साथ यात्रा करने के लिए तैयार नहीं हैं।” इसमें बताया गया, “विमान को वापस बाड़े में लाया गया जहां हवाई अड्डा सुरक्षा अधिकारियों ने स्पाइसजेट के कर्मचारियों के साथ यात्री को विमान से उतारा और उसे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को सौंप दिया।” बाद में, विमान ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी। यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया कि उपद्रवी यात्री के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई या नहीं।