खत्री सभा द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा परीक्षण शिविर आयोजित
काशीपुर। श्री खत्री सभा भवन में खत्री सभा की ओर से आज निःशुल्क नेत्र चिकित्सा परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। खत्री सभा के अध्यक्ष दिलीप मेहरोत्रा ने बताया कि परीक्षण के उपरांत चिन्हित रोगियों की आंखों का आपरेशन भी निःशुल्क किया जाएगा। शिविर में शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच भी निःशुल्क की जा रही है। साथ ही दवा वितरण भी निशुल्क ही किया जा रहा है। खत्री सभा के सचिव दीपेश मेहरोत्रा ने बताया कि खत्री सभा की ओर से आयोजित इस पुनीत कार्य में केवीआर हॉस्पिटल की टीम का सराहनीय योगदान रहा। शिविर में आये व्यक्तियों का परीक्षण कर दवाई दी गई। बताया कि आपरेशन हेतु नेत्र रोगी चिन्हित किये जा रहे हैं। शिविर में 183 लोगों ने अपना परीक्षण कराया, जिसमें मोतियाबिंद के 25, आंख में जाला के 10 मरीजों सहित कुल 40 मरीज चिन्हित किये गये। शिविर में केवीआर हाॅस्पिटल की ओर से डा. कनिका अग्रवाल सर्राफ, अनुज अग्रवाल ;कैंप कोर्डिनेटर नेत्र विभागद्ध, सृष्टि अरोरा, अनस, रफी, साबिर ;ओपथेलोमीटरिस्टद्ध जोफिया, शिवानी व कमल उपस्थित रहे।