जबलपुर। रांझी थाना अतंर्गत पुरानी बस्ती झंडा चैक में एक श्रृंगार जनरल स्टोर्स संचालक पर दो बदमाशों ने कोर्ट में गवाही देने की बात पर हॉकी से प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
रांझी पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरानी बस्ती निवासी धर्मेंद्र पटेल अपने दोस्त राजा ठाकुर और अजीत बर्मन के साथ गत रात लगभग ११.३० बजे अपनी दुकान रुचि श्रृंगार स्टोर्स के सामने कुर्सी लगाकर बैठा था, तभी पुरानी रंजिश पर दो बदमाश कुक्वूहृ उफ तरुण चौधरी और वंहृटर मेहतर आये और गालीगलौज कर कोर्ट में गवाही देने की बात पर हॉकी से धर्मेंद्र के सिर पर हमला कर दिया, घायल धर्मेंद्र को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा २९४, ३०७, ३४ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है। आरोपी फरार है।