काशीपुर। कोर्ट के आदेश पर कुंडा थाने में 13 निस्तारित मुकदमों के माल नष्ट किए गए। कुंडा थाना क्षेत्र से संबंधित आबकारी एक्ट के 13 अभियोगों में अदालत अपना निर्णय सुना चुकी है। इन मुकदमों के माल कुंडा थाने के मालखाने में सुरक्षित थे। सभी मुकदमे वर्ष 2021 के हैं। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर जसपुर के न्यायिक मजिस्टेªट ने सभी मुकदमों के माल नष्ट करने के आदेश दिए हैं। थाना प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया कि शनिवार को जसपुर एसडीएम सीमा विश्वकर्मा, सीओ वीर सिंह व एपीओ विक्रांत राठौर की मौजूदगी में मुकदमें में बरामद शराब नष्ट कर वीडियोग्राफी कराई गई।