काशीपुर। विधि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जोशी एडवोकेट के निवास स्थान कुंडेश्वरी में पहुंच कर आज प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने उमेश जोशी की स्वर्गीय माता पूर्व प्रधानाचार्य श्रीमती गोविंदी जोशी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर कहा कि उनके परिवार से हमारे पुराने संबंध हैं। उन्होंने कहा कि श्रीमती गोविंदी जोशी ने एक शिक्षक के रूप में क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा की है और कन्याओं को शिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। कुंडेश्वरी के प्राथमिक स्कूल में उनका लंबा कार्यकाल रहा है। उनके पढ़ाए हुए छात्र एवं छात्राएं आज उत्तराखंड ही नहीं देश में विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी कर कुंडेश्वरी क्षेत्र का नाम ऊंचा कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त श्री आर्य के साथ उपस्थित कांग्रेस नेता हरीश सिंह, राकेश लखेड़ा, मनोज जोशी, मुक्ता सिंह, कुलभूषण वात्सल्य, मक्कू सिंह, संजय रुहेला व प्रदीप जोशी आदि ने भी श्रद्धांजलि दी। वहीं, विगत दिवस कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय, संदीप सहगल, विमल गुड़िया, सरित चतुर्वेदी, मुजीब अहमद एडवोकेट, भूपेंद्र गहलोत, उमा वात्सल्य व विनोद वात्सल्य के अतिरिक्त क्षेत्र के अनेकों अधिवक्ताओं और विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।