केवीएस को मिला ग्रीन स्टील सर्टिफिकेट
-उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड की ग्रीन स्टील उत्पादन करने वाली प्रथम इकाई है केवीएस

काशीपुर। उत्तराखण्ड में इस्पात उत्पादन के क्षेत्र में कार्यरत काशी विश्वनाथ स्टील्स प्रा. लि. पिछले 40 वर्षो से देश एवं प्रदेश के चहुॅमुखी विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य कर रही है।
इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्धारित कार्बन उत्सर्जन के मानकों के निर्धारण हेतु राष्ट्रीय द्वितीयक इस्पात प्रोद्योगिकी संस्थान ;एनआईएसएसटीद्ध की ऑडिट रिर्पोट के आधार पर काशी विश्वनाथ स्टील्स प्रा. लि. को ग्रीन स्टील प्रमाणन के लिए चुना गया। विगत 14 नवम्बर को नई दिल्ली के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान काशी विश्वनाथ स्टील्स प्रा. लि. को संदीप पुंडरीक सचिव ;इस्पातद्ध एवं वीके त्रिपाठी संयुक्त सचिव, इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार एवं परमजीत सिंह, डायरेक्टर, एनआईएसएसटी द्वारा ग्रीन स्टील सर्टीफिकेट प्रदान किया गया। ग्रीन स्टील प्रमाण पत्र पाने वाली काशीविश्वनाथ उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड प्रदेश की प्रथम इकाई है। संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन-2021, जो कि सीओपी 26 के नाम से जाना जाता है। 13 नबम्वर 2021 को ग्लासगो स्कॉटलैण्ड ;यूनाइटेड किंगडमद्ध में 26वां जलवायु सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें 197 देशों ने भाग लिया। सम्मेलन में दौरान प्रत्येक देश ने सीओ2 उर्त्सजन को कम करने की प्रतिबद्वता जताई। भारत विश्व में सीओ2 उर्त्सजन का विश्व में तीसरा सबसे बडा उत्सर्जक देश माना जाता है। भारत सरकार ने 2030 तक अपनी ऊर्जा का 50 प्रतिशत हिस्सा नवीकरणीय स्रोतो से प्राप्त करने एवं 2070 तक सीओ2 उर्त्सजन की मात्रा शून्य करने का लक्ष्य रखा है।
