काशीपुर। यहां अत्यंत धीमी गति से बन रहे फ्लाईओवर को लेकर काशीपुर डेवलेपमेंट फोरम ;केडीएफद्ध अध्यक्ष राजीव घई ने मुख्य अभियंता राष्ट्रीय राज मार्ग उत्तराखंड को पत्र भेजा है।
केडीएफ अध्यक्ष ने पत्र में मुख्य अभियंता से कहा है कि आपके विभाग द्वारा उपरोक्त फ्लाईओवर के निर्माण के प्रति बहुत अधिक उपेक्षा की गई व वर्तमान में भी की जा रही, जिससे काशीपुर की जनता बहुत अधिक पीढ़ित हो रही है। 2016 में आवंटित फ़्लाइओवर का आज तक निर्माण पूरा नही हो सका व पुनः इसका अवधि विस्तार दिये जाने की तैयारी विभाग कर रहा है। विभाग का सम्भंधित विभागों से सम्मंजस्य का ना बैठना एक बहुत बढ़ा कारण है जिस वजह से फ़्लाइओवर का निर्माण समय अनुसार नही हुआ। बाजपुर रोड पर अभी 50 प्रतिशत काम रुका हुआ है। सर्विस रोड लगभग 250 मीटर बननी है, जिसकी वजह से यातायात में बहुत परेशानी हो रही है। नाले पर भी करीब 100 मीटर स्लेब डलनी रह गई है जिसकी वजह से दुर्गठना का डर बना है। बाजपुर साइड रोड पर बिजली की केबल की वजह से सड़क बहुत संकरी हो गई है। केडीएफ के प्रयासों से विद्युत विभाग को अण्डरग्राउंड केबिल डालने का प्रस्ताव भेजा गया था जो अभी तक लम्बित है। साइड रोड एवं रेलवे के बीच में कर्व स्टोन लगवाने रह गये है जिन्हें इस प्रकार से लगाये जाने हैं कि उससे सड़क की चौड़ाई प्रभावित ना हो। पुल के नीचे का हिस्सा को क्लीन करना है तथा इंटरलॉकिंग टाइल्स व लाईटें लगनी है। केडीएफ द्वरा फ़्लाइओवर के कांट्रैक्टर से लगातार सम्पर्क में रहते हुए कार्य करवाने के प्रयास किये जाते रहे है। पत्र की प्रति उन्होंने अन्य विभागों को भी प्रेषित की हैं।