Aaj Ki Kiran

केडीएफ ने की आरओबी निर्माण की डेडलाइन तय करने की मांग

Spread the love


काशीपुर। काशीपुर में पिछले 5 साल से निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज ;आरओबीद्ध को लेकर प्रिया माॅल स्थित क्राॅसिंग बंद किए जाने का मामला एनएच, प्रशासन व निर्माण कंपनी के बीच ही घूम कर रह गया है। आरओबी निर्माण के तहत क्राॅसिंग के ऊपर स्टील गार्डर लगाए जाने हैं, जिसको लेकर क्राॅसिंग बंद करने के लिए एनएच ने एसडीएम को पत्र लिखा। एसडीएम की तरफ से यह मामला रिपोर्ट बनाकर डीएम के पाले में डाल दिया गया। इस दौरान डेडलाइन को लेकर डीएम की तरफ से एनएच को पत्र भेजकर जवाब मांगा गया है। एनएच की तरफ से उस निर्माण कंपनी से डेडलाइन मांगी जा रही है, जो पिछले 5 साल से आरओबी का निर्माण कर रही है। काशीपुर डेवलपमेंट फोरम ;केडीएफद्ध अध्यक्ष राजीव घई ने बताया कि मामले में सबसे पहले एनएच की तरफ से 10 जनवरी को एसडीएम को पत्र लिखकर निर्माण के दौरान प्रिया माॅल क्राॅसिंग 31 मार्च तक बंद कराये जाने की मांग की गई थी। पूरे मामले में केडीएफ की एक ही मांग थी कि रेलवे क्राॅसिंग बंद होने से काशीपुर का बड़ा हिस्सा मुख्य शहर से कट जाएगा। ऐसे में ब्रिज निर्माण पूरा कराने की डेडलाइन तय करने की मांग की गई है। डेडलाइन का मामला गोल-गोल ही घूम रहा है। मामले में निर्माण कितने दिन में पूरा होगा, अभी किसी एजेंसी ने यह जानकारी नहीं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *