Aaj Ki Kiran

केजीसीसीआई ने की श्रमिकों के लिए ड्यूटी का समय 12 घण्टे करने की मांग

Spread the love

केजीसीसीआई ने की श्रमिकों के लिए ड्यूटी का समय 12 घण्टे करने की मांग

 

केजीसीसीआई ने की श्रमिकों के लिए ड्यूटी का समय 12 घण्टे करने की मांग
केजीसीसीआई ने की श्रमिकों के लिए ड्यूटी का समय 12 घण्टे करने की मांग

काशीपुर। कुमायूँ गढ़वाल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के प्रतिनिधिमण्डल की एक बैठक विनय शंकर पाण्डे आईएएस सचिव उद्योग उत्तराखण्ड शासन के साथ सिडकुल ऑफिस रुद्रपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में सौरभ गहरवार आईएएस प्रबन्ध निदेशक सिडकुल, जय भारत सिंह अपर जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर, मनीष विष्ट उपजिलाधिकारी रूद्रपुर/आर.एम. सिडकुल रूद्रपुर तथा मणिकांत मिश्रा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे।
बैठक में केजीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अशोक बंसल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने मण्डी शुल्क एवं विकास उपकर की दर घटाकर 15 प्रतिशत कर दी है, जबकि उत्तराखण्ड में यह 2.5 प्रतिशत है। यूपी में नए कृषि आधारित उद्योगों को मण्डी शुल्क से छूट दी गई है, जिससे वहां निवेश आकर्षित हो रहा है। साथ ही, किसानों से सीधी खरीद करने पर फूड प्रोसेसिंग उद्योगों को मण्डी शुल्क / विकास उपकर से पूर्ण छूट मिलती है। इससे उद्योगों की लागत घटती है, किसानों को बेहतर मूल्य मिलता है और औद्योगिक निवेश को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने माँग की कि उत्तराखण्ड में भी मण्डी शुल्क एवं विकास उपकर को घटा कर क्रमशः 1 एवं 5 प्रतिशत किया जाए। श्री बंसल द्वारा अवगत कराया गया कि कर्नाटक एवं गुजरात आदि राज्यों में उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों के लिए ड्यूटी का समय 12 घण्टे कर दिया गया है। अतः उत्तराखण्ड में भी कार्य अवधि का समय 12 घण्टे किया जाना चाहिए। उन्होंने माँग की, कि उत्तराखण्ड में भी इंजीनियरिंग तथा अन्य संबंधित उद्योगों में संविदा श्रमिकों के कार्य करने पर लगे पुराने प्रतिबंध को यथाशीघ्र समाप्त किया जाए और देश के अन्य राज्यों की तर्ज पर उद्योग को प्रतिस्पर्धी बनाने हेतु लचीली नीति बनाई जाए। सिडकुल, पन्तनगर के केजीसीसीआई के जोनल चेयरमैन, अनूप सिंह ने उन्होंने माँग की कि सिडकुल के अन्य सैक्टरों की भांति टाटा वेंडर पार्क में भी मेंटीनेंस का कार्य नियमित रूप से कराया जाना चाहिए। इस अवसर पर केजीसीसीआईवरिष्ठ उपाध्यक्ष  रमेश कुमार मिड्ढा, महासचिव नितिन अग्रवाल, एच आर सब-कमेटी के चेयरमैन संजीव तोमर, नवीन झांजी आदि उपस्थित थे।