Aaj Ki Kiran

कृष्णा कॉलेज ठाकुरद्वारा में केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने युवा मतदाता कार्यकर्ता में भरा जोश

Spread the love

युवा मतदाता कार्यकर्ता आने वाले चुनाव के हैं कर्णधार

अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
भारतीय जनता पार्टी द्वारा नव युवा मतदाता कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन कृष्णा महाविद्यालय ठाकुरद्वारा में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं वक्ता माननीय केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र कुमार सिंह जी रहे जिन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार द्वारा युवाओं के हित में किए जा रहे कार्यों एवं नई शिक्षा नीति की जानकारी दी। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर माननीय केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र कुमार सिंह , मुरादाबाद भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान , एमएलसी सतपाल सिंह सैनी जी, लोकसभा संयोजक श्री अशोक पाल , विधानसभा प्रभारी जोगेश अरोरा व विधानसभा संयोजक गौरव चौहान , कृष्णा कॉलेज के प्रबंधक नरेश चौहान, कृष्णा ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के डायरेक्टर डॉ कृष्ण कुमार चौहान द्वारा फूल माला के साथ स्वागत किया गया l कार्यक्रम में युवा छात्र-छात्राओं व पार्टी के सभी युवा कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख पति वीर सिंह सैनी, पंकज चौहान, संतोष चौहान, अनुराग सिंघल, संजीव चौहान, भाजपा के सभी पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस समय देश की 27% आबादी युवा है एवं आजादी के 100 वर्ष पूरे होने पर वर्ष 2047 में इस देश के युवाओं को ही आजादी के अमृत महोत्सव में भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त होगा। उन्होंने केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना एवं उज्जवला गैस योजना योजना पर बल देते हुए कहा कि इस योजना में सभी वर्ग एवं धर्मों के लोगों को इसका लाभ मिला है विश्व की कोई भी सरकार 100% युवाओं को रोजगार नहीं दे सकती किंतु एक जिम्मेदार सरकार का यह दायित्व बनता है कि वह अधिक से अधिक नौकरियों का सृजन करें साथ ही रोजगार के साधन भी उपलब्ध कराएं ताकि जो युवा शिक्षा प्राप्त कर नौकरियां नहीं प्राप्त कर सके वह अन्य कारोबार के द्वारा राष्ट्र विकास में अपना योगदान दें। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र प्रसाद ने एक उदाहरण देते हुए कहा कि चेन्नई जो कि एक गर्म शहर है वहां पर एक युवा छात्र द्वारा अपने प्रयासों के द्वारा देश के ठंडे इलाकों की तरह चेन्नई में स्नोफॉल का निर्माण कराया गया जिसके चलते वहां पर पर्यटकों की भीड़ लग गई एवं उसने अपने व्यापार में असीमित तरक्की प्राप्त की। उन्होंने युवाओं से नौकरी प्राप्त ना होने पर अपनी प्रतिभा के द्वारा नए रोजगार एवं अन्य साधन के द्वारा अपने वे अपने परिवार का परिवार पोषण करने की भी प्रेरणा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *