-श्री बालाजी पावनधाम मन्दिर कमेटी ने बांटा शीतल जल
शर्बत वितरित करते कुमायंू वैश्य महासभा के पदाधिकारी
काशीपुर। कुमायंू वैश्य महासभा के तत्वाधान में बाजपुर रोड स्थित प्राइवेट बस स्टैंड पर भीषण गर्मी से निजात दिलाने के लिए महासभा पदाधिकारियों ने शिविर लगाकर शर्बत वितरण किया। इस दौरान महासभा अध्यक्ष एसके अग्रवाल ने बताया कि कुमायूं वैश्य महासभा विगत कई वर्षों से निरंतर शर्बत वितरण का कार्यक्रम आयोजित करती चली आ रही है। साथ ही उन्होंने इस कार्य में सहयोग देने वाले अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष सुरेश चंद्र गुप्ता शेष कुमार सितारा शम्भूनाथ नाथ अग्रवाल के सी बंसल जे पी अग्रवाल सचिव एमपी गुप्ता कौशलेश कुमार गुप्ता कन्हैया गुप्ता अशोक पैगिया श्रीपाल जैन समेत अतिथि मौजूद थे।
उधर बु( पूर्णिमा के पावन पर्व पर श्री बाला जी पावन धाम मन्दिर कमेटी के सौजन्य से भीषण गर्मी में राह चलते लोगों को राहत पहुंचाने का विचार रखते हुए मां मनसा देवी मंदिर के समीप शीतल पेयजल का वितरित किया गया। शीतल पेयजल ग्रहण कर राहगीरों ने आयोजकों को धन्ययवाद देते हुए गंतव्य की ओर प्रस्थान किया। इस अवसर पर नरेश कुमार, विपिन कुमार, विशेष कुमार, सौरभ शर्मा, अभिषेक कुमार, विनोद कुमार आदि थे।