
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
कोतवाली क्षेत्र के गांव
मस्तल्लीपुर में मकान की छत पर पहले रहे कुत्ते को अपना निवाला बनाने के लिए तेंदुआ मकान की छत पर चढ गया । कुत्ता तो वहां से भाग निकला इस पर तेंदुआ दहाड़ ने लगा तेंदुए की दहाड़ सुन ग्रामीण दहशत में हो गये और गांव में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहंुच तेदुंए के पंजों के निशान लिए। वहीं देर रात क्षेत्र के गांव मैसूवाला में तेदुंआ दिखाई देने पर ग्रामीणों दहशत फैल गई।
कोतवाली क्षेत्र के गांव मस्तल्लीपुर निवासी एक व्यक्ति की छत पर कुत्ता बैठा था। तभी जंगल से निकलकर तेदुंआ यूकेलिप्ट्सि के पेड़ सहारे मकान में छत पर चढ़ गया । तेदुंए ने जैसे ही कुत्ते पर दहाड़े मारते हुए हमला किया। तेदुंए की दहाड़ सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग को दी। मौके पर वन विभाग के दरोगा कपिल देव टीम के साथ पहुंचे। जहां उन्होने जांच शुरू कर दी। जहां टीम को पेड़ और मकान की छत पर तेदुंए के पंजों के निशान पाए गए। इस दौरान वन विभाग ने ग्रामीणों से घरो में समूह बनाकर रहने और जंगलों को भी समूह बनाकर जाने अपील की। बुधवार की वन विभाग के दरोगा कपिल देव , दरोगा पीयूष जोशी, वन दरोगा कपिल कुमार, मदन सिंह, वनरक्षक एपी उपाध्याय ने क्षेत्र गांव मैसूवाला में पहुंचकर तेदुंए दस्तक देने पर सावधान रहने की अपील की ।