-किसान विकास क्लब की मासिक बैठक मेें उठीं विभिन्न समस्याएं
काशीपुर। किसान विकास क्लब ;उत्तराखंडद्ध की मासिक बैठक प्रगतिशील कृषक परमजीत सिंह के निवास ग्राम बैंतवाला में क्लब के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। संचालन क्लब के सचिव स्वेतांशु चतुर्वेदी ने किया।
बैठक में टीका सिंह सैनी ने कहा कि यूपी में 1 अप्रैल से किसानों के बिजली ट्यूबेल को निःशुल्क बिजली दी जा रही है तो यहां निशुल्क देने में क्या परेशानी है। जबकि उत्तराखंड को तो ऊर्जा प्रदेश कहते हैं। भाकियू जसपुर ब्लॉक अध्यक्ष स. जागीर सिंह ने कहा कि वर्ग-४ की जमीनों के तो विनिमितिकरण हो रहे हैं किंतु वर्ग 1;खद्ध की जमीनों का विनियमितीकरण न होने से किसान बहुत परेशान हैं। यदि इसका हल जल्दी नही हुआ तो किसान आंदोलन को विवश होंगे। क्लब के संरक्षक रवि कुमार सिंह ने कहा कि बेमौसमी बारिश से जिन किसानों की गेहूं की फसल बहुत ज्यादा खराब हो गई थी उनका हल्के पटवारियों ने मौके पर वीडियो या फोटो खींच कर निरीक्षण किया था किंतु उनका मुआवजा अभी तक भी नहीं मिला है। क्लब के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि आज की बैठक के आयोजक परमजीत सिंह एक प्रगतिशील किसान हैं जो कि इस क्षेत्र में अच्छी छवि के बड़े आलू उत्पादक हैं। अपने निवास स्थान पर परमजीत सिंह ने अनेक प्रकार के आधुनिक कृषि यंत्रों की जानकारी देते हुए बताया कि मैं लगभग 80 प्रतिशत खेती कार्य आधुनिक कृषि यंत्र से ही करता हूं। इसके अलावा किसानों ने परमजीत सिंह के निवास पर लगी सोलर प्लांट पोटैटो प्रोसेसिंग यूनिट, पॉलीहाउस एवं बायो फ्लॉक फिश फार्मिंग यूनिट आदि को भी देखकर जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख रवि कुमार, राजू छीना, सुभाष चंद्र शर्मा, चौधरी सतपाल सिंह, सिमरन पाल सिंह, अपूर्व मेहरोत्रा, सुभाष चौधरी, देवी सिंह यादव, उपेंद्र शर्मा, डॉ. अशोक अरोरा, अर्जुन सिंह, सोहनलाल, मेजर स्वतंत्र मिश्रा, गौरव मिश्रा, रजत बाटला, सीमा तिवारी, सरफराज हुसैन आदि उपस्थित थे।