
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद ) त्रिवेणी चीनी मिल की मेडिकल वैन किसानों के घर पहुंच कर निशुल्क उपचार करने पहुंचेगी | त्रिवेणी फाउंडेशन की मोबाइल वैन के उपाध्यक्ष ने आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ठाकुरद्वारा के रानी नांगल स्थित त्रिवेणी चीनी मिल में उपाध्यक्ष वी वेंकटरत्नम ने ग्रामीण स्वास्थ्य शिविर के तहत निशुल्क सचल चिकित्सा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि मोबाइल वैन किसानों के गांव में जाएगी जहां पर ग्रामीण घर के नजदीक ही चिकित्सीय परामर्श के साथ ही स्वास्थ्य की जांच करा कर निशुल्क दवाई प्राप्त कर सकते हैं। अपर महाप्रबंधक गन्ना टी एस यादव ने बताया कि मोबाइल वैन के माध्यम से 25 — 30 गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे।
शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुरेंद्र फोगाट, मोहित जीना और फार्मासिस्ट की टीम रहेगी। उन्होंने किसानों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के साथ ही मोबाइल वैन पर चिकित्सकों से जांच कराने के साथ ही परामर्श एवं दवाई लेने की अपील की है। सर पर चीनी मिल के महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) एमके महेश्वरी, प्रबंधक उत्पादन मनीष श्रीवास्तव, उप महाप्रबंधक अभि यांत्रिकी सुखविंद्र सिंह, सहायक महाप्रबंधक गन्ना सुनील कुमार बालियान, वरिष्ठ प्रबंधक मानव संसाधन अजय गोस्वामी, योगेंद्र यादव, आनंद तिवारी आदि थे।