काशीपुर । दुकान पर बैठी किशोरी से एक व्यक्ति ने छेड़छाड़ का प्रयास किया। शोर शराबा होने पर मौके से भाग रहे आरोपी को लोगों ने दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पशुपति विहार अंतर्गत एकता कालोनी में 14 वर्षीय किशोरी परचूनी की दुकान पर बैठी थी। उसके पिता खाना खाने घर के अंदर गये थे। इस दौरान ग्राम धीमरखेड़ा निवासी नासिर पुत्र नसीर ने किशोरी को दुकान पर अकेला बैठा देख उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। इस दौरान किशोरी के शोर मचाने पर आरोपी मौके से भागने का प्रयास करने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी युवक को दबोच पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर पर आरोपी का विभिन्न धाराओं में चालान कर उसे न्यायालय में पेश किया है।