हरिद्वार। अनियंत्रित होकर कार छप्पर नहर में गिरी। हादसे में एक की मौत हो गई दूसरा घायल है। उसे उपचार को अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना रविवार सुबह की है, जब अनियंत्रित होकर कार छप्पर नहर में कट मारते हुए गिर गई। पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कनखल थाना प्रभारी कमल कुमार लुंठी मौके पर पहुंचे और कार में फंसे यात्री को बाहर निकाला। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान हरियाणा के पानीपत के कस्बा समालका निवासी राजेश 25 पुत्र महेंद्र के रूप में हुई है। घायल रविंद्र पुत्र महावीर को बचा लिया और अस्पताल में भर्ती कराया गया । बताया जा रहा है कि कार तेजी में थी। जांच में सामने आया है कि कार में सवार युवकों ने शराब का सेवन किया हुआ था। अनियंत्रित होकर कार नहर में गिरी थी कार को नहर से बाहर निकाल लिया गया है।